पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें

दुबई:दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बनाया गया है। इसकी गहराई 60.02 मीटर है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल कर लिया गया है। दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में बनाए गए इस स्विमिंग पूल का नाम ‘डीप डाइव दुबई’ रखा गया है। इसके अंदर अपार्टमेंट, होटल और दुकानें भी हैं।

इस स्विमिंग पूल की क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलिंपिक साइज के 6 स्विमिंग पूल के बराबर है। 1500 वर्ग मीटर में फैली इस जगह के तापमान को 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया गया है।

स्विमिंग पूल में गोताखोरी के लिए एक दुकान है। साथ ही एक गिफ्ट शॉप भी है। इसके अंदर एक रेस्तरां है जो 2021 के अंत तक खुला रहेगा। पूल के अंदर दो कमरे भी हैं। इसके अलावा 6 और 21 मीटर पर दो सूखे कमरे हैं, यानी कि यहां पर बिल्कुल भी पानी नहीं है।

पूल के पानी को हर छह घंटे बाद फिल्टर किया जाएगा। इसके लिए NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन की मदद ली जाएगी। पानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होने दिया जाएगा।

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशी अल मखतूम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि डीप डाइव दुबई में एक दुनिया आपका इंतजार कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसकी तस्वीरें भी दुनियाभर में वायरल हो रही हैं।

डीप डाइव दुबई के डायरेक्टर जैरोड जैबलोंस्की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डाइवर हैं। स्कूबा डाइविंग को दुनिया में विकसित करने में जैबलोंस्की की बड़ी भूमिका रही है। ‘डीप डाइव दुबई’ के लिए पब्लिक बुकिंग जुलाई के आखिर में शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *