उत्तराखंड: परिंदों की मौत का सिलसिला जारी, सबसे ज्यादा दून में

देहरादून। उत्तराखंड में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। वन विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में 142 और पक्षी मृत मिले हैं। इनमें से 122 पक्षियों की मौत अकेले दून में हुई है। मृत मिले पक्षियों में कौओं के अलावा बत्तख, तोता, कबूतर, उल्लू, घुघुती, मैना आदि शामिल हैं।

आपको बता दें कि, प्रदेश में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रदेशभर में अलर्ट जारी है। हालांकि, अभी तक किसी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके पशुपालन विभाग की ओर से सर्विलांस जारी है। पक्षियों की निगरानी के बीच कंट्रोल रूम में उनसे जुड़ी हर तरह की सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।

 

देहरादून वन प्रभाग

कौआ, 115

कबूतर, 06

बत्तख, 01

लैंसडौन वन प्रभाग

कबूतर, 02

कौआ, 01

घुघुती, 01

मैना, 01

हरिद्वार वन प्रभाग

कौआ, 03

तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर

उल्लू, 03

राजाजी टाइगर रिजर्व

कौआ, 02

स्पॉटेड डोव, 01

बदरीनाथ वन प्रभाग

कौआ, 02

तराई केंद्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर

उल्लू, 01

तोता, 01

कालसी वन प्रभाग

कौआ, 02

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से पशुपालन विभाग मुस्तैद है। क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के गठन के साथ ही वन विभाग से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। साथ ही पोल्ट्री फार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर मुर्गे-मुर्गियों की रैंडम सैंपलिंग भी जारी है। बुधवार को दून से मुर्गे-मुर्गियों के कुल 76 सैंपल जांच के लिए भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *