उत्तराखंड : भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट

देहरादून : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।हालांकि राजधानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने तापमान में गिरावट की संभावना भी जताई है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहने से लोगों को एक बार फिर जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा। दो दिन पूर्व हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी और लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत की सांस ली थी।

लेकिन, बुधवार को एक बार फिर सूरज ने तेवर दिखाए। हालांकि बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। अब मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट की संभावना जताई है तो लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में खस्ताहाल हुई करीब 15 सौ किलोमीटर सड़कों की हालत में सुधार का काम बरसात के बाद किया जाएगा। इसके लिए लोनिवि की ओर से शासन को 300 करोड़ रुपये की डिमांड भेजी गई है।

राज्य में कुल 35 हजार किमी लंबाई की सड़कें हैं। इनमें से 25 हजार किमी डामरीकृत सड़कें हैं। 15 सौ किमी सड़कों की हालत बेहद खराब है। इन सड़कों की सहत सुधार  कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को अब तीन सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

शासन के माध्यम से विशेष सहायता के तहत यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि केंद्र से यह पैसा मिलने में अभी समय लगेगा। इसलिए खस्ताहाल सड़कों के निर्माण का कार्य बरसात के बाद ही शुरू हो पाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत करीब 15 किमी सड़कों का सतह सुधार और डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *