उत्तराखंडः सहायक लेखाकार के 469 पदों पर नौकरी का मौका

देहरादून। सहायक लेखाकार के 469 पदों सहित विभिन्न विभागों के रिक्त 541 पदों पर उत्तराखंड के बेरोजगारों को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत इन पदों को लेकर शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी की। इच्छुक अभ्यर्थी 26 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 469 पद के अलावा सहायक समीक्षा अधिकारी का एक, लेखाकार के नौ, सहायक लेखाकार/कैशियर का एक, लेखा परीक्षा के 57 व कार्यालय सहायक तृतीय के चार पदों के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

किसी भी आवदेन पत्र को भरने से पहले अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ssssc.uk.gov.in पर रिक्त पदों के विवरण व अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाद में तय की जाएगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सचिवालय सुरक्षा रक्षकों के 33 पदों के लिए भी 10 फरवरी से आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई है। सचिवालय सुरक्षा रक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी लंबाई, सीने का माप व वजन के संबंध में संबंधित कॉलम में विवरण दर्ज करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नाप जोख आयोग की ओर से लिखित परीक्षा के बाद अभिलेख सत्यापन के समय की जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ई मेल chayanayog@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करना अब अभ्यर्थियों को भारी पड़ेगा। आयोग के सचिव संतोष बडोनी से शुक्रवार को आयोग की वेबसाइट पर संवाद पेज के माध्यम से बताया कि कुछ युवाओं का व्यवहार सरकार और आयोग की छवि धूमिल करने वाला है। बताया कि पिछले दिनों आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय के बाहर कुछ युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें दो अभ्यर्थियों की पहचान की गई है।

इन अभ्यर्थियों के आवेदन को निरस्त करने का नोटिस भेजा गया है। बताया कि विरोध करने वाले अभ्यर्थियों का तर्क पूरी तरह गलत था। कृषि सहायक अधिकारी वर्ग तीन की परीक्षा 19 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी। परीक्षा हुए एक माह भी नहीं हुआ और कुछ अभ्यर्थी यहां आयोग में परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंच गए जो निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *