विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी

नई दिल्ली,आईसीसी ने मंगलवार को आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने मुंबई के लोअर परेल में सेंट रेजिस एस्‍टर बॉलरूम में दोपहर 12 बजे वर्ल्‍ड कप शेड्यूल की घोषणा की। भारत इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्‍टूबर से होगी। वनडे वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। खास बात तो ये है कि इस बार भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। आईसीसी ने हाल ही में 12 शहरों में होने वाले विश्व कप के सभी मुकाबलों (ICC World Cup 2023) के वेन्यू का खुलासा किया था।

आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 में इतिहास बनेगा। गुवाहाटी वर्ल्‍ड कप मैच की मेजबानी करेगा। यह पहला मौका होगा जब वर्ल्‍ड कप मुकाबला नॉर्थईस्‍ट भारत में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्‍तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में 1 लाख से ज्‍यादा दर्शक स्‍टेडियम में मौजूद रहेंगे।

भारतीय टीम का वर्ल्‍ड कप 2023 में कार्यक्रम इस प्रकार है:

8 अक्‍टूबर, भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया – चेन्‍नई
11 अक्‍टूबर, भारत बनाम अफगानिस्‍तान – दिल्‍ली
15 अक्‍टूबर, भारत बनाम पाकिस्‍तान – अहमदाबाद
19 अक्‍टूबर, भारत बनाम बांग्‍लादेश – पुणे
22 अक्‍टूबर, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्‍टूबर, भारत बनाम इंग्‍लैंड – लखनऊ
2 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर – मुंबई
5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
11 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर – बेंगलुरु

भारतीय टीम अपने मुकाबले क्रमश: चेन्‍नई, दिल्‍ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेलेगी। ICC 2023 वर्ल्‍ड कप के दौरान तीन मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेले जाएंगे। मगर भारतीय टीम यहां अपना एक भी मैच नहीं खेलेगी।

आईसीसी 2023 वर्ल्‍ड कप नॉकआउट कार्यक्रम

15 नवंबर – पहला सेमीफाइनल, मुंबई
16 नवंबर – दूसरा सेमीफाइनल, कोलकाता
19 नवंबर – फाइनल, अहमदाबाद

चेन्‍नई, दिल्‍ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु।

बता दें कि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। वहीं, 15 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच जबरदस्त भिड़त देखने को मिलेगी।विश्व कप 2023 के शेड्यूल के एलान से पहले विराट कोहली ने अपने बयान से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कोहली ने कहा कि मैं मुंबई में विश्व कप खेलने के लिए उत्साहि हूं। मेरे लिए मुंबई में खेलना एक अच्छा अनुभव रहेगा।

मुंबई का एक कार्यक्रम सेंट रेजिस होटल में हो रहा है, जहां 12 बजे आईसीसी वश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा होगी। ये मंच पूरी तरह से सच चुका है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।आईसीसी विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान 12 बजे होने वाला है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर जय शाह, वीरेंद्र सहवाग और आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस की मौजूदगी में टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा होगी।

26 जून को आईसीसी विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। बता दें कि जमीन से 1,20,000 फीट की ऊंचाई से ट्रॉफी का अनावरण हुआ। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब विश्व टूर पर भी जाएगी। 27 जून से लेकर 14 जुलाई तक ट्रॉफी भारत में रहेगी।इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पीएनजी, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान समेत कुल 18 देशों का दौरा करेगी। 4 सितंबर को ये ट्रॉफी भारत वापस लौटेगी और इसके बाद ये यहीं रहेगी।

बता दें कि विश्व कप 2023 के सभी मुकाबले 12 शहरों पर खेले जाएंगे। इन शहरों में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला का नाम शामिल है। इसके साथ ही ये माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *