हिलिंग गांव में भड़की आग, घर में सो रही बुजुर्ग महिला जिंदा जली

होली: पुलिस थाना भरमौर के तहत ग्राम पंचायत कंवारसी के हिलिंग गांव में रविवार देर रात आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये तीन मकान भोजू राम, हुजती राम तथा रणजीत सिंह के थे। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि रविवार रात को कंवारसी में स्थित नाग मंदिर में जागरण था। ऐसे में अधिकतर ग्रामीण जागरण में गए हुए थे। जबकि, कुछेक ग्रामीण ही गांव में मौजूद थे। जो ग्रामीण अपने घरों में मौजूद थे। वे रात्रि भोजन के बाद सो गए थे। रात करीब 12 बजे अचानक एक मकान से आग की लपटें उठने लगी। इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

इसी बीच एक बुजुर्ग महिला मकान के भीतर फंसकर रह गई, जिसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। रविवार रात को जो ग्रामीण गांव में मौजूद थे। उनके द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन, आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि तीन मकानों को जलने से नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तथा हवा चलती तो गांव के 80 फीसद मकान जलकर राख हो जाते। बताया जा रहा है कि हिलिंग गांव से सड़क की दूरी अधिक है। गांव के ऊपरी तरफ से सड़क गुजरती है। जहां तक पैदल पहुंचने के लिए करीब आधे घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर नहीं पहुंच सकती थी। गांव में करीब 30 मकान हैं।

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने कहा पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। वहीं, राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *