रात में रंग-बिरंगी रोशनी से दमक रहा केदारनाथ

रुद्रप्रयाग :केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए बाबा के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर का नजारा और भी दिव्य नजर आ रहा है। सोमवार को 22424 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद एक दिन में यह अभी तक की सबसे अधिक संख्या है।बीकेटीसी के कार्यकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार को 404 बच्चों के साथ 13498 पुरुष, 8525 महिलाएं शामिल हैं। धाम में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 311576 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

सोमवार को सोनप्रयाग से कुल 17345 श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूरे दिनभर मौसम सामान्य रहा। इस दौरान अपराह्न बाद चार बजे तक श्रद्धालुओं को भेजा गया।स्वास्थ्य विभाग ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 1900 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि अब तक कुल 15 यात्रियों को एयर लिफ्ट किया जा चुका है जिसमें छह को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।

सोमवार को सोनप्रयाग से केदारनाथ तक आकस्मिक एवं ओपीडी में 1900 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया। इस दौरान 63 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया।बता दें कि इस सीजन में 21 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है। सुबह 4 से 10 बजे तक कम भीड़ रहने पर भक्तों को गर्भगृह से दर्शन कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *