दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, अब 31 मई को खुलेगा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर से एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। अब ये लॉकडाउन 31 मई की सुबह 5 बजे खुलेगा। इससे पहले लॉकडाउन की घोषणा 24 मई तक के लिए की गई थी। इस तरह से ये लॉकडाउन कल यानि सोमवार 24 मई को खुल रहा था, अब इसे एक और सप्ताह बढ़ाकर 31 मई सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है लाकडाउन।

रविवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लाकडाउन अभी एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है। यह 31 मई तक सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि कोरोना के मामले कम हुए हैं। मगर खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 20 अप्रैल से दिल्ली में है कंप्लीट लाकडाउन लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि लाकडाउन लगाए जाने से पहले दिल्ली के हालात बहुत खराब थे। लाकडाउन लगाए जाने के बाद भी काेरोना की लहर बहुत खतरनाक थी, मगर अब कमजोर हो रही है। संक्रमण दर अब ढाई फीसद पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि हम लोग हर सप्ताह रविवार को तय करते हैं कि लाकडाउन बढ़े या नहीं बढ़े। यह फैसला दिल्ली की जनता राय पर लिया जा रहा है। अगर केस घटते गए तो 31 मई से हम अनलाक की प्रक्रिया शुरू होगी। कुछ कुछ चीजों में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी।

अब तीसरी लहर की बात की जा रही है। हमारी प्राथमिकता अब सभी को वैक्सीन लगाने की है। हम विदेश की कंपनियों से भी बात कर रहे हैं। हमें चाहें जितने पैसे में वैक्सीन मिले हम उसे खरीदने को तैयार हैं। हम अपने दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना चाहते हैं। दूसरी ओर हम अपने अस्पतालों में भी तैयारियां कर रहे हैं।

संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। हालांकि, जांच भी घटकर करीब आधी हो गई है। दिल्ली में सबसे कम 94 मरीज इस साल 16 फरवरी को मिले थे। इसके बाद 24 फरवरी को 200 नए मरीज मिले। ऐसे में यदि 24 फरवरी को दूसरी लहर की शुरुआत मान लिया जाए तो इस दिन संक्रमण दर 0.36 फीसद थी। इसके बाद लगातार नए मामले बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर बढ़ती चली गई।

पिछले माह 11 अप्रैल को एक लाख 14 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई थी और 10,774 नए मरीज मिले थे। । इस लिहाज से जांच में 44.70 फीसद की कमी आई है। नए मामलों में कमी की एक वजह यह भी मानी जा रही है। वहीं 21 मई को महज 63,190 सैंपल की जांच हुई। इस वजह से 3009 मामले आए। मौजूदा समय में संक्रमण दर 4.76 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *