आदमखोर गुलदार को मार गिराया

टिहरी। घनसाली भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव में आदमखोर गुलदार को आखिरकार शिकारी ने मार दिया है। बता दें कि 16 अप्रैल को सात साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। गुलदार के मारे जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव में 16 अप्रैल की देर शाम को पड़ोस की शादी से घर लौट रहे बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। इसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी।

भिलंगना ब्लाक के ग्राम पंचायत अखोड़ी में शाम करीब 6.30 बजे आठ वर्षीय नवीन अपनी मां किरन रावत के साथ पड़ोस में बरात में शामिल होने गया था। शाम को सात बजे के करीब जब बरात दुल्हन को लेकर निकली तो सब लोग अपने अपने घरों को जाने लगे। इस दौरान नवीन की मां ने उसे घर जाने के लिए इधर उधर ढूंढा तो बालक कहीं नजर नहीं आया।

स्वजन को लगा कि शायद नवीन अपने घर चला गया होगा, लेकिन जब स्वजन घर पहुंचे तो नवीन का पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी जब बालक का पता नहीं चला। बाद में ग्रामीणों को भी इस बात का पता चला तो वे भी बालक की खोजबीन में जुट गए। रातभर खोजबीन के बाद नवीन का शव गांव से करीब 100 मीटर दूर छानी के पीछे मिला।

ग्रामीणों ने रात को ही वन विभाग और पुलिस इसकी जानकारी दी। रात्रि को मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लिया और रविवार सुबह शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर दिया है। स्थानीय निवासी सरोप सिंह मेहरा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले चार दिन से लाइट भी नहीं है। अंधेरा होने के कारण गुलदार ने नवीन पर हमला कर उसे निवाला बनाया। नवीन की मौत से स्वजन सदमे में हैं।

मृतक के पिता दुबई में काम करते है और मां घर गांव में ही रहती है। नवीन अपने परिवार में इकलौता भाई था उसकी एक तीन वर्ष कि बहन है। सूचना पर रविवार सुबह को प्रभागीय वनाधिकारी बीके सिंह भी गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में पिंजरा लगाने के साथ ही गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *