पेट्रोल के दाम बढ़े !

नई दिल्लीः  अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. WTI क्रूड 80.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 85.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के ताजा रेट जारी किए हैं. भारत में हर सुबह 6 ईंधन कीमतों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले हर 15 दिनों में कीमतों में संशोधन किया जाता था.

पेट्रोल गुजरात में 20 पैसे, हरियाणा में 28 पैसे, मध्य प्रदेश में 11 पैसे, उत्तर प्रदेश में 14 पैसे और पश्चिम बंगाल में 12 पैसे महंगा हो गया है. वहीं इन राज्यों में डीजल क्रमश: 21 पैसे, 28 पैसे, 9 पैसे, 14 पैसे और 11 पैसे महंगा हो गया है. राजस्थान में पेट्रोल 1.03 रुपये और डीजल 93 पैसे सस्ता हुआ है. इसके अलावा गोवा, केरल, असम, पंजाब और ओडिशा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है.

चारों महानगरों में Petrol और Diesel के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर.
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर.

इन शहरों में भी Petrol-Diesel की नई दरें जारी
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *