उत्तराखंड :15 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ

देहरादून। उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश में 15 सितंबर से खेल महाकुंभ आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सहयोग से क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया जाएगा, जिन्होंने बीसीसीआइ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खेल विभाग को जनजातीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए ऊधमसिंह नगर में जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। जिसमें राज्य की सभी जनजातीय समूहों की टीमों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बालक व बालिकाओं की राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

खेल मंत्री ने युवा कल्याण अधिकारियों को 15 सितंबर से खेल महोत्सव आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी तैयारियां अभी से शुरू की जाएं। उन्होंने युवक मंगल एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को दोपहर एक बजे नवोदय विद्यालय स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से वह संवाद भी करेंगे। उन्होंने शीघ्र ही राज्य की खेल नीति का यथाशीघ्र लागू करने के भी निर्देश दिए।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने टोक्यो ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले को सराहा है। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि यदि इसमें क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा, मानसी जोशी व एकता बिष्ट के नाम भी इसमें शामिल होते तो बेहतर रहता।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में जारी पोस्ट में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्नेह राणा, मानसी जोशी व एकता बिष्ट ने हमारे गौरव को बढ़ाया। स्नेह ने तो हाल में भारत की इंग्लैंड पर जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यदि इनके नाम भी तीलू रौतेली पुरस्कार में सम्मिलित होते तो हमारी बेटियों को खेल के क्षेत्र में और जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *