उत्तराखंडः हेमकुंड साहिब में सिर्फ चार फीट बर्फ

जोशीमठ। इस साल कम बर्फबारी होने के कारण हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में काफी कम बर्फ जमी है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर जरूर बर्फ से ढके हुए हैं, लेकिन हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर इस बार बड़े हिमखंड नजर नहीं आ रहे।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम ने इसी सप्ताह हेमकुंड साहिब पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर बीते वर्ष तक 150 फीट तक ऊंचे हिमखंड नजर आते थे।

उन्हें काटकर रास्ता बनाने के लिए सेना की इंजीनियरिंग कोर के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार बहुत छोटे हिमखंड पैदल मार्ग में हैं। हेमकुंड साहिब में भी मात्र चार फीट बर्फ ही जमी हुई है। जबकि, बीते वर्षों में इस समय यहां 20 फीट से अधिक बर्फ रहती थी।

सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट जल्द ही बैठक बुलाकर कपाट खोलने के संबंध में निर्णय लेगा। इसके बाद सेवादारों का दल जल्द हेमकुंड के लिए रवाना होगा। कहा कि पैदल मार्ग में बर्फ न होने के कारण इस बार यात्रा तैयारियों में भी दिक्कतें नहीं आने वाली। हां! इतना जरूर है कि इस बार यात्रा रूट पर पीने के पानी की किल्लत हो सकती है, क्योंकि कम बर्फबारी होने के कारण प्राकृतिक स्रोत रिचार्ज नहीं हो पाए और उन पर काफी कम पानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *