कोहरे का कहर: उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम खराब होने व कोहरा छाने से ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ रहा है। बुधवार को दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट चल रही हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ठंड के साथ कोहरे से बुरा हाल है। इस कारण शहर में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे देश के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। इस कारण दृश्यता बहुत कम रह गई। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता 50 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, हरियाणा के करनाल व हिसार, यूपी के लखनउ, उत्तर पश्चिम मप्र के ग्वालियर, बिहार के पटना, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार तथा असम के धुबरी में भी दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *